जेवर एयरपोर्ट पर सबसे पहले उड़ान भरेंगे इस कंपनी के विमान, एनआईए ने साइन किया एमओयू, पहले दिन उड़ेंगे इतने प्लेन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर अब जल्द विमान दड़दड़ाते हुए उड़ान भरते नजर आएंगे। जेवर एयरपोर्ट पर पहली उड़ान इंडिगो के विमान भरेंगे। पहले दिन कुल 65 विमानों के उड़ान भरने की संभावना है। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ इंडिगो ने एक MOU साइन किया है। दोनों मिलकर विकास की दिशा में काम करेंगे और यूपी के अंदर और बाहर एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगे। 

मामले की जानकारी देते हुए एनआईए के सीईओ क्रिस्टोफ ने बताया कि इंडिगो का घरेलू और इंटरनेशनल दोनों बाजारों में एक मजबूत बेस है। एनआईए और इंडिगो के बीच साझेदारी से न केवल एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी बल्कि ग्राहकों को भी एक नया अनुभव होगा। 

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट का एक रनवे बनकर तैयार हो गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम चार चरणों में पूरा होना है। पहले चरण का काम 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा। उसी समय इस एयर पोर्ट का उद्घाटन होगा। जिसके बाद प्रथम निर्मित रनवे पर विमान उड़ान भरने लगेंगे। बाकी के तीन चरणों पर काम होता रहेगा।

एयरपोर्ट के पहले चरण का काम पूरा होने से करीब सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों को राहत मिलेगी और आवाजाही शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि योगी सरकार की ये अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। इस एयरपोर्ट का काफी समय से लोगों को इंतजार था। 

यह भी पढ़ें; लखनऊ: तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं!, ट्रैफिक पुलिस ने बनाया यह नया प्लान, जान लें नहीं तो होगी दिक्कत!

संबंधित समाचार