69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: अभ्यर्थियों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय का किया घेराव, पुलिस से हुई झड़प

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति के कारण नियुक्ति पाने से वंचित आरक्षित  वर्ग के अभ्यर्थियों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय लखनऊ का घेराव किया। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के कारण उनकी नियुक्ति नहीं हो सकी जबकि सरकार ने विसंगति को दूर करते हुए 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की एक चयन सूची जारी कर नियुक्ति देने की बात कही थी।

Untitled-7 copy

मंत्री और अधिकारी बार-बार की मुलाकात में केवल आश्वासन देते हैं लेकिन मामले को निस्तारित नहीं कर रहे हैं। जिस कारण यह प्रदर्शन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो आगामी विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव भी करेंगे।

Untitled-8 copy

आरक्षण विसंगति प्रकरण पर अभ्यर्थियों ने कहा कि विभाग के अधिकारी इस मामले को लटकाये हुए हैं। विभागीय अधिकारी शिक्षा मंत्री को भी सही जानकारी नहीं देते जिस कारण से यह मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा। अधिकारियों का का यही रवैया कोर्ट में भी है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व विधायक पर केस, जिले के नेताओं में मचा हड़कंप!

संबंधित समाचार