इमाद वसीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, लंबे समय से पाकिस्तान टीम से थे बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कराची। पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इमाद ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, हाल के दिनों में मैं अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में काफी सोच-विचार करते हुए इस नतीजे पर पहुंचा हूं कि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने का सही समय है। उन्होंने कहा कि वर्षों तक उनका समर्थन करने वाले पीसीबी को धन्यवाद। पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है। 

उन्होंने कहा, एकदिवसीय और टी-20 प्रारूपों में मेरी 121 उपस्थिति एक सपने के सच होने जैसी थी। नए कोचों और नेतृत्व के आने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह एक रोमांचक समय है। मैं कामना करता हूं कि सभी इसमें शामिल हों और मैं टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखने के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने कहा, हमेशा इतने जुनून के साथ मेरा समर्थन करने के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों को धन्यवाद। अंत में मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद जो मुझे उच्चतम स्तर पर पहुंचने में मदद करने में बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं। मैं अब अंतरराष्ट्रीय मंच से दूर अपने खेल करियर के अगले चरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं।

 उल्लेखनीय है कि बाएं हाथ के स्पिनर इमाद ने निचले क्रम के बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान के लिए 55 एकदिवसीय और 66 टी-20 मैच खेले। उन्होंने आखिरी बार इस साल अप्रैल में पाकिस्तान के लिए रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला था। 

ये भी पढ़ें : WPL Auction 2024 : महिला प्रीमियर लीग नीलामी 9 दिसंबर को मुंबई में, पांच फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को रखा बरकरार

संबंधित समाचार