ओडिशा ने 84,918 करोड़ रुपये निवेश वाली 12 परियोजनाओं को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 84,918.75 करोड़ रुपये के कुल निवेश वाली 12 प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि ये परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों में 42,281 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) ने शुक्रवार को परिधान और कपड़ा, हरित हाइड्रोजन और हरित अमोनिया, इस्पात, बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी। ये परियोजनाएं राज्य के कटक, ढेंकनाल, गंजम, जाजपुर, झारसुगुड़ा, केंद्रपाड़ा, मलकानगिरी, रायगड़ा, संबलपुर और सुंदरगढ़ जिलों में स्थित हैं।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार