लखनऊ: शख्स ने व्हाट्सएप पर अत्याधुनिक हथियार, बुलेट्स का लगाया स्टेटस, मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ रहे तार, हुई शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुन्ना बजरंगी गैंग के सदस्य बताए गए अभिनव सिंह द्वारा शनिवार को कुछ देर पूर्व अपने व्हाट्सएप पर लगाए गए स्टेटस के संबंध में डीजीपी उत्तर प्रदेश से शिकायत की है। कथित रूप से अभिनव सिंह द्वारा अपलोड किए गए इस स्टेटस में एक 30 सेकंड का वीडियो है जिसमें बैकग्राउंड में बज रहे गाने के साथ एक अत्याधुनिक हथियार और तमाम बुलेट्स दिख रहे हैं।

इनमे कुछ बुलेट से अमन सिंह गैंग लिखा दिख रहा है। अमन सिंह को भी इसी मुन्ना बजरंगी गैंग से जुड़ा बताया गया है। अमिताभ ठाकुर ने इन तथ्यों का तत्काल संज्ञान लेते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: वाराणसी में तीन दिवसीय वैदिक धर्म महोत्सव का हो रहा आयोजन, जानिए खास बात

संबंधित समाचार