रामनगर: बिजली के पोल किए जाएंगे अंडरग्राउंड, महकमा लगा तैयारियों में...    

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। सब कुछ ठीक रहा तो सड़क किनारे खडे विद्युत पोलों और उनमें झूलते बिजली के तारो से जल्द निजात मिल जाएगी। विद्युत विभाग विद्युत तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य करने की कवायद में इन दिनों जुटा हुआ है।

इससे सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभों से मुक्ति मिल जाएगी। बता दें कि पर्यटन नगरी रामनगर की सड़कों पर मौजूद तारों का जाल और सड़कों के किनारे लगे बिजली के खंभे अक्सर समस्या बनते दिखाई देते हैं। जल्द ही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) इस प्रस्ताव पर अप्रूवल मिलने के बाद विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने का कार्य शुरू करेगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 मई 2023 को रामनगर का दौरा करते हुए मुख्य रानीखेत रोड को शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस तक बिजली के तारों और खंभों से मुक्त करने की घोषणा की थी। इस क्रम में बिजली विभाग ने 27 करोड़ 76 लाख की लागत से अंडरग्राउंड होने वाले बिजली तारों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।

बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभाग द्वारा प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि टेक्निकल अप्रूवल कमेटी (टीएसी) में प्रस्ताव अप्रूवल के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें 27 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से रामनगर के शिवलालपुर चुंगी से लखनपुर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक सभी विद्युत लाइनें अंडरग्राउंड की जा सकेंगी।

अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने कहा कि इससे सड़कें बिजली के तारों से मुक्त होंगी। विद्युत लाइनों के अंडरग्राउंड होने से जहां शहर में बिजली के पोल हटेंगे।वहीं बिजली पोल निर्माण नहीं कराने से भी विभाग को लाभ होगा।विद्युत पोल हटने से शहर का सौंदर्यीकरण तो बढेगा ही साथ यातायात सुगम बनाने की दिशा में साथ ही सड़कें चौड़ी भी हो सकेंगी। विभाग को बस शासन से हरी झंडी मिलने की प्रतीक्षा है। बजट पास होते ही इसमे काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था