Kanpur Murder: रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या... रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला शव, रूम पार्टनर पुलिस हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के बिठूर स्थित रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या।

कानपुर के बिठूर स्थित रामा यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस छात्र की हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। मृतक मथुरा का रहने वाला था।

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थानाक्षेत्र के रामा यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज डिपार्टमेंट के हॉस्टल के बेसमेंट में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल सारस्वत (24) का शव पड़ा मिला। रविवार सुबह गार्ड जय सिंह ने छात्र का रक्तरंजित शव पड़ा देखा। मृतक मथुरा के आशा मंडी का रहने वाला था।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतक की हत्या की गई है। उसके खून से सने कपड़े भी बरामद हुए। घटनास्थल परसंयुक्त पुलिस उपायुक्त आंनद प्रकाश तिवारी, डीसीपी वेस्ट विजय ढुल और एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय पहुंचे। पुलिस रूम पार्टनर अमित गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर: बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, मौत, हड़कंप

संबंधित समाचार