मध्य प्रदेश: शहडोल में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पटवारी को ट्रैक्टर से कुचला, मौके पर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। वहीं ट्रैक्टर से कुचलने के बाद रेत माफिया फरार हो गया। बता दें पटवारी शनिवार-रविवार की रात सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गया था। ये मामला देवलोन्द थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है, जब पटवारी प्रसन्न सिंह अपने अन्य पटवारी साथियों के साथ रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए थे। इस दौरान उन्होंने इस दौरान अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ लिया था। जिसके बाद खनन माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह को मौत के घाट उतार दिया और आरोपी फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने आरोपी शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम कुआं जिला मैहर का रहने वाला है।

आरोपी को खोजने में कई थानों की पुलिस देर रात से इस छानबीन में लगी थी। इस मामले पर देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि पटवारी के ऊपर चढ़ाने वाले ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ं- AAP के स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल, 'पहली बार मनीष सिसोदिया नहीं हैं हमारे साथ'

 

संबंधित समाचार