ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला और बच्चे की मौत
भदोही, अमृत विचार। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपीगंज स्थित मिर्जापुर तिराहे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां व बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गोपीगंज कोतवाली के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मिर्जापुर-गोपीगंज तिराहे पर पति व बच्चों के साथ बाइक से जा रही महिला पूनम सरोज व उसके पुत्र की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज थाना क्षेत्र के बडा़गांव निवासी सुजीत सरोज अपनी पत्नी पूनम (25 वर्ष) व डेढ़ साल के पुत्र रिक्त को बाइक से लेकर ससुराल गोपीगंज के जौहरपुर आया था, जहां से देर शाम वापस घर जाने के लिए निकला था। मीरजापुर तिराहे पर उसकी बाइक में एक असंतुलित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में सरोज का पति सुजीत बाल-बाल बच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने पति को साथ लेकर ट्रक का पीछा किया लेकिन उसे पकड़ने मे असफल रही। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें -मीरजापुर: संविधान दिवस पर जिले में हुए विविध कार्यक्रम, अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ
