भदोही की शिखा मिश्रा को मिला भाषा विज्ञान में गोल्ड मेडल
भदोही, अमृत विचार। जिले की शिखा मिश्रा को संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भाषा विज्ञान विषय में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। वेद प्रकाश मिश्रा की पुत्री शिखा मिश्रा को शनिवार को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस सफलता से शिखा ने जिले को गौरवान्वित किया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के स्लोगन को सार्थक किया।
प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में प्राप्त कर उसके बाद सफलता के इस मुकाम पर पहुंचकर शिखा मिश्रा ने यह साबित कर दिया कि लड़कियों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। बशर्ते उन्हें अच्छा अवसर मिल जाए। शिखा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, दादा और माता-पिता को दिया, जिन्होंने समय-समय पर उचित मार्गदर्शन कर उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: संविधान दिवस पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मूल कर्तव्यों के पालन की ली शपथ
