नासिक: दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नासिक। महाराष्ट्र में नासिक जिले के मनमाड के पास रविवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो भाइयों सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए। ग्रामीण पुलिस ने कहा कि पहली घटना में, मनमाड-येओला रोड पर मनमाड के पास एक कार की कंटेनर से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - भरतपुर: निजी बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल

वे मनमाड के पास कुंडलगांव में भगवान म्हसोबा के दर्शन करने के बाद नासिक जा रहे थे। मृतकों की पहचान श्रेयस धनावते, गणेश सोनावणे, ललित सोनावणे, रोहित धनावते और प्रतीक नाइक के रूप में हुई।

एक अन्य घटना में जिले के मनमाड शहर के पास चोंडी घाट के पास मनमाड-मालेगांव रोड पर एक कंटेनर की चपेट में आने से एक कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पीड़ित साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी जा रहे थे। 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : मराठा संगठन के एक सदस्य ने छगन भुजबल के पास जाकर लगाए नारे

संबंधित समाचार