भरतपुर: निजी बस पलटने से एक दर्जन यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भरतपुर। उत्तर प्रदेश के औरैया से गुजरात के अहमदाबाद जा रही एक स्लीपर कोच बस के आज भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से एक दर्जन यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें - ओडिशा : राउरकेला-पुरी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, कोई हताहत की सूचना नहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को लेकर औरैया से अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हुई स्लीपर कोच बस तेज गति से चलते हुए आज अलसुबह नेशनल हाईवे आगरा-जयपुर पर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई जिससे बस में चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

कुछ देर बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। घटना में 3 बच्चे, 4 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए हैं। बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। घायल हुए ज्यादातर लोग औरैया के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : मराठा संगठन के एक सदस्य ने छगन भुजबल के पास जाकर लगाए नारे

संबंधित समाचार