बरेली: अधिवक्ता पहुंचा एसएसपी ऑफिस, डॉक्टर के बेटे-बेटी समेत तीन पर लगाए गंभीर आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बटलर प्लाजा गेट के पास कार हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद जहाँ अधिवक्ता के खिलाफ डॉक्टर की बेटी से छेड़छाड़ और बेटे से मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। वहीं, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी अधिवक्ता अपने समर्थकों के साथ  एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने डॉक्टर की बेटी-बेटे  समेत तीन लोगों पर हॉकी से पीटकर हाथ तोड़ने, लूट करने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।

मंगलवार को सुभाषनगर के बीडीए कॉलोनी निवासी आरोपी वकील पंकज पाठक ने  एसएसपी ऑफिस बताया कि 25 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे अपनी कार को बटलर प्लाजा से निकाल रहा था। तभी उनकी कार के सामने एक कार आकर खड़ी हो गई। इसमें रामपुर गार्डन के बहन-भाई और एक लड़का बैठा था। वह काफी देर तक गाड़ी हटाने के लिए हार्न बजाते रहे लेकिन उन्होंने कार नहीं हटाई और गाली गलौज करने लगे। 
विरोध करने पर आरोपियों ने हॉकी से पीटा, जिस कारण उनका हाथ टूट गया और गंभीर चोट आई है। उनकी जेब में रखे पांच हजार रुपये भी लूट लिए। भीड़ को एकत्र होता देख वह भाग गए। उन्होंने शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: शख्स के मकान पर कब्जे का प्रयास, पीड़ित की मां ने एसएसपी से की शिकायत

संबंधित समाचार