बरेली: शख्स के मकान पर कब्जे का प्रयास, पीड़ित की मां ने एसएसपी से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। एक शख्स के मकान पर उसके ससुरालियों की नियत खराब हो गई। वह लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। यहां तक कि उसको चाय में नशा तक दे दिया। युवक की मां ने अपने बेटे की जान का खतरा बताकर एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
थाना कैंट के गोलाबाजार में रहने वाली आसिफा बेगम पत्नी अयूब अली बेग ने बताया सोमवार को उसके बेटे के ससुराल वाले कुछ दबंग लोगों के साथ उसके घर में घुस आए और उसके बेटे को धमकाने लगे। उन लोगों ने आधे मकान पर कब्जा कर लिया है और मकान पूरा कब्जाना चाहते हैं। वह लगातार उसे धमकी दे रहे हैं।
सोमवार को वह लोग उसे अपने साथ ले गए और चाय में नशीला पदार्थ दे दिया जिससे वह बेहोश हो गया। महिला को डर है कहीं उसके बेटे को जान से ना मार दें। इसलिए आज उसने एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जिला महिला अस्पताल के SNCU में लगी आग, मची खलबली
