बरेली: जिला महिला अस्पताल के SNCU में लगी आग, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार।  जिला महिला अस्पताल में आज सुबह करीब साढ़े 8 बजे उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एसएनसीयू वार्ड के बाहर शॉर्ट सर्किट से धुआं उठने के साथ आग लग गई। जिसे देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी के साथ चीख-पुकार मच गई। वहीं सभी तीमारदार अपने बच्चों को लेकर अस्पताल से बाहर की तरफ दौड़ पड़े। 

आपको बताते चलें कि घटना के दौरान एसएनसीयू वार्ड में 11 नवजात भर्ती थे। आग लगने की सूचना पर जिला महिला अस्पताल प्रबंधन सक्रिय हो गया और बिजली सप्लाई को बंद किया गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया। इसके साथ ही आनन-फानन में बच्चा वार्ड को भी खाली कराया। वहीं सभी नवजातों को एंबुलेंस के जरिए दूसरे जिलों के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है। साथ ही विद्युत फॉल्ट को ठीक कराने के लिए टीम लगा दी गई। 

इसको लेकर सीएमएस डॉ. त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि आज सुबह आढ़े आठ से पौने नौ बजे के बीच एनएससीयू वार्ड और ओपीडी के बाहर वायर से निकली एक चिंगारी से आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जहां वार्ड में आग लगी थी उसकी सप्लाई बंद कर दी गई है और मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली रीजन: भ्रष्टाचार के आरोपों का धुआं छोड़ रही हैं बीएस- 6 बसें

संबंधित समाचार