रुद्रपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने पंतनगर एयरपोर्ट पर सांसद डिंपल यादव का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड राज्य के तीन दिवसीय निजी कार्यक्रम के बाद पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने पर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी सांसद मैनपुरी उत्तर प्रदेश डिंपल यादव का सपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया और बुके भेंट किया।

मंगलवार को पंतनगर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव यादव ने बताया कि सांसद डिंपल यादव उत्तराखंड राज्य के जागेश्वर में रुद्राभिषेक पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आयी थी। पूजा संपन्न होने के बाद वे वापस लौट रहीं है। उन्होंने बताया कि पूजा में सपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी शामिल होना था, लेकिन कुछ जरूरी कार्य के चलते वे नहीं पहुंच सके। इस अवसर पर सपा के यूथ बिग्रेड अध्यक्ष अमित कुमार, अरविंद दिवाकर, हर्ष शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार