रामनगर: होटल स्वामी के घर से लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। चिलकिया क्षेत्र में चोरों ने होटल स्वामी के घर से लाखों रुपये की चोरी कर पुलिस को चुनौती दे डाली है। रामसिंह पटवाल का रामनगर रानीखेत रोड पर गेवाड़ होटल है। दिन में पति पत्नी और पुत्र तीनों रामनगर अपने होटल में आ जाया करते हैं। जबकि उनके घर नगर से चार किलोमीटर दूर चिलकिया में है।

बताया जाता है कि बीते दिवस गंगा स्नान के दिन दोनो पति पत्नी और पुत्र रामनगर होटल में सुबह दस बजे आ गए थे। लगभग बारह बजे दिन में जब दोनों अपने घर गए तो घर का घर के कमरे खुले थे साथ ही कमरे में समान बिखरा पड़ा था।

अलमारी में रखी लगभग पांच से साथ लाख रुपये की नगदी गायब थी। साथ ही राम सिंह पटवाल की पत्नी का जेवर भी चोरी चला गया है। बताया जाता है कि चोर घर की छत के जीने से घर के अंदर घुस गए थे उसके बाद वह चोरी करने के बाद छत से ही वापस लौट गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया है घर से कितनी धनराशि गयी है और क्या क्या समान गया है इसकी डिटेल गृह स्वामी ने अलग से देने की बात कही है डिटेल आ जाने के बाद उसे भी चोरी की रिपोर्ट में दर्ज कर लिया जाएगा।

संबंधित समाचार