Unnao News: अलग-अलग स्थानों पर IT व GST का छापा… छह गाड़ियों से 14 इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचें

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में अलग-अलग स्थानों पर आईटी व जीएसटी का छापा।

उन्नाव में अलग-अलग स्थानों पर आईटी व जीएसटी ने छापा मारा। वृंदावन बॉटलिंग प्लांट में जीएसटी का छापा। आठ सदस्य टीम घंटे से पूछताछ कर रही है।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में दो अलग-अलग स्थानों पर आईटी व जीएसटी की छापेमारी हुई है। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विभाग के आलाधिकारी कंपनी व श्रमिकों के लेनदेन को खंगाल रहे हैं।

बता दें कि बुधवार दोपहर अजगैन कोतवाली अंतर्गत वृंदावन बॉटलिंग प्लांट में अचानक स्टेट जीएसटी की आठ सदस्यीय टीम पहुंची। छापेमारी की सूचना पर कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारी प्लांट के मैन्युफैक्चरिंग रिकॉर्ड व ट्रांसपोर्टेशन के कागजात की जांच कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर दही थानाक्षेत्र के बिचपरी में संचालित माश एग्रो नामक स्लॉटर हाउस में इनकम टैक्स की छापेमारी हुयी है। छह गाड़ियों से पहुंचे 14 अधिकारियों की छापेमारी से हड़कंप मच गया। अधिकारी कंपनी व श्रमिकों के लेनदेन की जांच कर रही है। छापेमारी को पांच घंटे से अधिक समय बीत चुका है फिलहाल अभी अधिकारी फैक्ट्रियों के अंदर है और छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें- Hamirpur News: सिपाही ने वर्दी में रील बनाकर की पोस्ट… सोशल मीडिया में हो गई वायरल, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार