स्कूल भर्ती घोटाला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पार्षदों के आवासों पर छापे मारे

स्कूल भर्ती घोटाला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पार्षदों के आवासों पर छापे मारे

कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले में संलिप्तता के आरोप में बृहस्पतिवार को एक विधायक और दो पार्षदों सहित तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के आवासों पर एक साथ छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल के विधायक जफीकुल इस्लाम और कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के पार्षद बप्पादित्य दासगुप्ता और बिधाननगर नगर निगम के पार्षद देबराज चक्रवर्ती के आवास पर छापा मारा।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह छापेमारी शिक्षक भर्ती घोटाले की हमारी जांच के तहत की जा रही है। छापेमारी जारी है। हम उन लोगों से पूछताछ कर रहे हैं जिनके घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की जा रही है।’’ अधिकारी ने बताया कि जांच के सिलसिले में कोलकाता, मुर्शिदाबाद और कूचबिहार जिलों में और उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति मुर्मू ने एनडीए पासिंग आउट परेड का किया निरीक्षण, महिला कैडेट के पहले बैच की भागीदारी की सराहना की