हिमाचल प्रदेश: दिल्ली के एक परिवार ने ऊना के चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ाया 30 किलो चांदी का छत्र 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ऊना (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्थित मां चिंतापूर्णी मंदिर में दिल्ली के एक निवासी ने 30 किलोग्राम चांदी से बना 'छत्र' दान किया। मंदिर के ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ट्रस्ट के मुताबिक, दिल्ली के दविंदर भल्ला नामक व्यक्ति ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कांगड़ा जिले में माता ज्वाला जी मंदिर में भी ऐसा ही छत्र चढ़ाया था।

ये भी पढ़ें - श्रीनगर अपमानजनक पोस्ट: एनआईटी और इस्लामिया कॉलेज में रोकी गयी शैक्षणिक गतिविधियां

भल्ला का परिवार राष्ट्रीय राजधानी के जवाहर पार्क इलाके में रहता है। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि वे छत्र को स्थापित करने के लिए उचित स्थान की तलाश कर रहे हैं। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में पूरे साल देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। इससे पहले पंजाब के एक परिवार ने मंदिर को 35 किलो चांदी दान में दी थी।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में करेंगे लागू   

संबंधित समाचार