हैदराबाद: एमबीटी उम्मीदवार, एआईएमआईएम नेता के खिलाफ एमसीसी उल्लंघन का मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस ने आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए गुरुवार को एमबीटी याकूतपुरा के उम्मीदवार अमजदुल्ला खान और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता यासर अराफात के खिलाफ दो मामले दर्ज किए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - दिल्ली दंगा मामला: कोर्ट ने की सरकारी वकील के खिलाफ ‘बेतुके आरोपों’ की निंदा 

पुलिस ने आज यहां कहा कि एमसीसी उल्लंघन के लिए पुलिस ने खान को हिरासत में लिया और पुराने पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया। आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) का नोटिस जारी करके उन्हें रिहा कर दिया गया। कथित तौर पर कुछ लोगों से मतदाता सूची छीनने के बाद नेता अराफात को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।

सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस पुराने शहर के याकूतपुरा विधानसभा क्षेत्र में निगरानी रख रही है, जहां एआईएमआईएम उम्मीदवार जाफर हुसैन मेराज एमबीटी प्रवक्ता खान के खिलाफ खड़े हैं।

ये भी पढ़ें - करीब सवा दो लाख करोड़ रूपये के रक्षा सौदों को दी मंजूरी

संबंधित समाचार