हल्द्वानी: कोहरे के कारण निरस्त हुई कई ट्रेनें, देखें पूरी Detail

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

इज्जतनगर रेलवे मंडल ने लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को किया निरस्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। इज्जतनगर रेलवे मंडल ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया है जबकि कई ट्रनों के संचालन की आवृत्ति कम की गई है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन में कठिनाई को देखते हुए ट्रेनों के निरस्तीकरण और आवृति में कमी की सूचना जारी की है। 5 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक 15059/15060 लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

2 दिसम्बर, 2023 से 24 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14615/14616 लालकुआं-अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

कानपुर सेंट्रल से 5 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। काठगोदाम से 4 दिसंबर, 2023 से 26 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

कुछ ट्रेनों की आवृत्तियों में कमी की गई है जिनमें दिल्ली से 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

काठगोदाम से 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसंबर, 2023, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 1, 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

संबंधित समाचार