अमरोहा : अपने ही खेत में पड़ा मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीते दिवस घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था, रात में नही लौटा वापस

अमरोहा, अमृत विचार। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव अपने ही खेत में औंधे मुंह पड़ा मिला। परिवार के लोग सुबह खेत पर पहुंचे तो शव देखकर सन्न रह गए। सिक्योरिटी गार्ड की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा है।

थाना नौगावां सादात क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर निवासी तेजपाल अमरोहा की निजी फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था। तेजपाल गुरुवार को ड्यूटी पर जाने के लिए कहकर घर से निकला था, लेकिन रात को घर नहीं पहुंचा। देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सुबह होने पर परिवार के लोग काम करने के लिए खेत पर पहुंचे। 

वहां तेजपाल का शव पड़ा देख वह सन्न रह गए। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड का शव खेत में औंधे मुंह पड़ा था। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड का शव उसके ही खेत में पड़ा मिला है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : हत्या आरोपी ने अस्पताल में फांसी लगाकर दी जान

संबंधित समाचार