अमरोहा : ट्रैक्टर से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने लगाया जाम, तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर ढबारसी से लौट रहे थे अपने गांव

अमरोहा/आदमपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में बीती रात तीन दोस्त बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इसमें एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दूसरे दोस्त की हालत नाजुक बताई जा रही है। तीसरे दोस्त को भी मामूली चोट आई है। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने जाम लगा दिया।

थाना क्षेत्र के गांव चंदन कोटा निवासी अजय (19) गांव के ही अपने दोस्त फारूख व मौसेरे भाई विकास के साथ गुरुवार की रात ढबारसी से सामान लेकर अपने गांव लौट रहा था। चामुंडा के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से इनकी बाइक टकरा गई। इसमें अजय और फारूख गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में रहरा सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें हसनपुर रेफर कर दिया। यहां से जिला अस्पताल ले जाते समय अजय ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

 परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अजय के शव को ढबारसी पुलिस चौकी के सामने रखकर लगभग आधा घंटे जाम लगाया। मृतक दो भाई और एक बहन में बड़ा था। घायल फारूख का इलाज मेरठ के अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि अजय के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है। मृतक के ताऊ झंडू सिंह की तहरीर पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : अपने ही खेत में पड़ा मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार