अमेठी: शादी समारोह में डीजे बजने पर मौलाना हुए खफा, नहीं पढ़ा निकाह, जानें फिर क्या हुआ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। यूपी के अमेठी के जगदीशपुर क्षेत्र में निकाह पढ़ाने पहुंचे काजी ने शादी समारोह में डीजे बजता देख कड़ी नाराजगी जताई और निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया और कहा कि इस तरह का फैशन इस्लामिक रीति रिवाज के खिलाफ है।

दरअसल जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारी मऊ गांव के मोहम्मद शरीफ की लड़की की शादी गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होनी थी। दूल्हे के साथ बारात दरवाजे पर आ गई। बारात में आया डीजे बाजा निकाह में रोड़ा बन गया। दरसअल जब डीजे बजने की जानकारी निकाह पढ़ने वाले काजी साहब को हुई तो वे भड़क गए। उन्होंने निकाह पढ़ने से इंकार कर दिया।

यह फरमान सुनते ही बारातियों में सन्नाटा छा गया। काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना साहब निकाह पढ़ने के लिए तैयार नहीं हुए तो दूल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन को घर लेकर चला गया। लड़की के पिता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि हाफिज मौलाना ने कहा कि डीजे बाजा आएगा तो वह निकाह नहीं पढ़ेंगे। तब उन्होने किसी और को बोल कर निकाह पढ़ा लिया।

यह भी पढ़ें:-गौतमबुद्ध नगर: नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले सात लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार