काशीपुर: टैंकर की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल
काशीपुर, अमृत विचार। घर से पैदल दुकान पर जा रहे युवक को टैंकर ने रौंद दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अपने निजी वाहन से घायल को काशीपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया। युवक की गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। महिलाओं ने टैंकर के आगे बैठकर हंगामा काटा।
शनिवार की सुबह फिरोज खान (18) निवासी परमानंदपुर अपने घर से दुकान पर सामान लेने पैदल जा रहा था कि परमानंदपुर के चौराहे पर पीछे से आ रहे टैंकर ने उसे रौंद दिया। जिससे फिरोज कैंटर के नीचे दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर खड़े लोगों ने घायल को निजी वाहन द्वारा काशीपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
जहां घायल युवक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वहीं ग्राम परमानंदपुर क्षेत्र में एक्सीडेंट को लेकर घायल के परिजनों व ग्रामीणों ने टैंकर के आगे हंगामा काटा और ग्राम के बीच से भारी व ओवरलोड वाहनों की आवाजाही को बंद करने की मांग की। सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों व ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने कैंटर समेत चालक को हिरासत में ले लिया।
