फतेहपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रैक्टर सड़क किनारे एक खाईं में पलट गया, जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मलवां थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को करीब दस बजे सनगांव-आदमपुर सड़क मार्ग पर नसीरपुर-बेलवारा गांव के नजदीक अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया।

जिससे उसमें सवार मजदूर रामकुमार (25) और सूरज (27) की दबकर मौत हो गयी, जबकि चालक आशीष और संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है। सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर और मजदूर पाइपलाइन बिछाने के काम पर लगे थे। हादसे की जांच आरंभ कर दी गयी है। 

संबंधित समाचार