Election Results 2023: मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत की ओर भाजपा, शिवराज समेत कई लोकसभा सांसद रुझानों में आगे 

Election Results 2023: मध्यप्रदेश में ऐतिहासिक बहुमत की ओर भाजपा, शिवराज समेत कई लोकसभा सांसद रुझानों में आगे 

भोपाल। मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों पर मतगणना के शुरुआती तीन घंटों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी न केवल ऐतिहासिक बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही हैं, बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी दिग्गज मतगणना के रुझान में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कहीं आगे चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़ कर लगभग सभी दिग्गज नेता रुझानों में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियोंं से पीछे दिखाई दे रहे हैं। 

सुबह 11 बजे तक के रुझानों के अनुसार भाजपा 157, कांग्रेस 69 और अन्य, चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। आधिकारिक रुझानों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, सांसद गणेश सिंह, राकेश सिंह और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सुबह 11 बजे तक के रुझानों में आगे चल रहे हैं। मंत्री गोपाल भार्गव, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र शुक्ला, बिसाहू लाल सिंह, कमल पटेल, डॉ प्रभुराम चौधरी, इंदर सिंह परमार, विजय शाह अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अभी पीछे चल रहे हैं। 

वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छोड़कर अन्य सभी दिग्गज अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं। लहार से डॉ गोविंद सिंह, राऊ से पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह अब तक पीछे चल रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- डा.रमन सिंह को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने का पूरा भरोसा

ताजा समाचार

केंद्रीय मंत्री के साथ राजा भैया से मिलने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर, बदलते दिख रहे समीकरण 
सरकार का बड़ा कदम, 28 हजार से ज्यादा फोन ब्लॉक करने का आदेश...2 लाख SIM की होगी दोबारा जांच
लखनऊ : विदेशी हैकर्स की मदद से इंटरनेट पर फैलाया गैम्बलिंग का जाल
बाराबंकी की तराई बेल्ट में बुढ़वल शुगर मिल बना बड़ा चुनावी मुद्दा, कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन मतदाताओं को मिले सिर्फ वादे
हल्द्वानी: बेटे से मिलने जा रही मामी को भांजे ने चाकू घोंपा
मोदी झूठों के सरदार हैं, महराजगंज में बोले खरगे- शिवपाल जी, सुबह उठते ही वे हमको ही गालियां देते हैं, राम का नाम कम लेते हैं