बरेली: जनप्रतिनिधि बोले-तीनों राज्यों में विजय, पूरे समाज की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के सिविल लाइंस स्थित कार्यालय पर रविवार देर शाम राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर जश्न मनाया गया।

आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कार्यालय पहुंचकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि यह पूरे समाज की जीत है। बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं। महापौर डॉ उमेश गौतम ने कहा कि 2024 में पूरे देश में कमल खिलेगा। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में ढोल नगाड़े के साथ आतिशबाजी की गई। मिष्ठान वितरण हुआ।

आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, गुलशन आनंद, अनिल कुमार एडवोकेट, प्रभु दयाल लोधी, प्रत्तेश पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव, देवेंद्र जोशी, बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, योगेंद्र शर्मा, राजीव गुप्ता, अमरीश कठेरिया, सूर्यकांत मौर्य, नीलम जेठा आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बोले जनप्रतिनिधि
-जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास जताया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत मिला है।अब मिशन-2024 के विजय की तैयारी है।-रश्मि पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष बरेली

जनता ने तीन राज्यों में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाकर लोकसभा चुनाव की राह आसान की है। लोकसभा चुनाव में भी पार्टी प्रचंड जीत दर्ज करेगी। विजय रथ के आगे बढ़ने पर हर कार्यकर्ता को बधाई।-दुर्विजय सिंह शाक्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज क्षेत्र

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का पूरे देश की राजनीति में डंका बज रहा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बहुमत के साथ आई है। तीनों राज्यों में कमल खिला है।-पवन शर्मा, जिलाध्यक्ष बरेली

ये भी पढे़ं- बरेली: ट्रेनों का हाल... एक तो पैर रखने की जगह नहीं, ऊपर से 15-15 घंटे लेट

 

संबंधित समाचार