बरेली: ट्रेनों का हाल... एक तो पैर रखने की जगह नहीं, ऊपर से 15-15 घंटे लेट
बरेली, अमृत विचार। कोहरे को कारण बताकर मुरादाबाद मंडल की 42 ट्रेनों को लंबे समय के लिए निरस्त कर दिया गया है, दूसरी तरफ अलग-अलग सेक्शन में लगातार लिए जा रहे ब्लॉक यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।
जो ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ रही हैं, उन पर भारी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इनमें पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसके अलावा रोज कई ट्रेनें 10 से 15 घंटे तक देरी से जंक्शन पर पहुंच रही हैं। रविवार को 12328 उपासना एक्सप्रेस तो 16 घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची।
रेल यात्री इन दिनों भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। ट्रेनों का बड़ी संख्या में निरस्त होना और देरी से पहुंचना उनके लिए बड़ा संकट साबित हो रहा है। रविवार को 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस भी 2:22 घंटे, 15073 त्रिवेणी एक्सप्रेस 2:17 घंटे, 14673 शहीद एक्सप्रेस 2:33 घंटे, 12231 हिमगिरी एक्सप्रेस 2:30 घंटे, 15624 कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस 3:34 घंटे, 12357 दुर्गियाना एक्सप्रेस 1:49 घंटा, 15903 डिब्रुगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1:40 घंटा, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस 1:09 घंटा और 13151 सियालदह एक्सप्रेस 1:17 घंटा देरी से जंक्शन पहुंची।
ब्लॉक: पांच ट्रेनों को किया डायवर्ट
लखनऊ मंडल के पटरंगा रौजागांव रुदौली रेलखंड पर 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए नौ दिसंबर तक ट्रेनों काे डायवर्ट किया गया है। रविवार को डायवर्जन शुरू हो गया। 13009 दून एक्सप्रेस, 13010 दून एक्सप्रेस, 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: टेंडर की प्रक्रिया पूरी, 52 करोड़ से बनेगा टू लेन रोड
