अयोध्या: रेलवे ट्रैक पर पाए गए छात्रा के शव मामले में आया नया मोड़, कोचिंग सेंटर संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हैदरगंज, अयोध्या। सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र में एक दिसम्बर को रेलवे ट्रैक पर पाए गए छात्रा के शव को लेकर नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि जिस दिन छात्रा का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया, उस दिन सुबह एक कोचिंग सेंटर संचालक की काल आई थी। इसी को लेकर मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालक के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। 

Untitled-10 copy

बता दें कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा भी किया था। जिस पर मौके पर पहुंचे बीकापुर सीओ डॉ. राजेश तिवारी ने समझा बुझा परिजनों को पोस्टमार्टम के लिए राजी किया। तब जाकर शनिवार देर शाम पोस्टमार्टम और एफआईआर दर्ज की गई। 

एक दिसम्बर को हैदरगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत पछियाना मजरे मोती तिवारी का पूरा निवासी इंटर की छात्रा शिल्पा मिश्रा सुबह 9 बजे के करीब घर से कॉलेज के लिए निकली और घर नहीं लौटी थी। 

देर रात पता चला सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में प्रयागराज अयोध्या रेल प्रखंड के रेलवे पटरी पर मृत अवस्था में पाया गया है। सीओ बीकापुर डॉ. राजेश तिवारी ने पिता वीरेंद्र कुमार मिश्रा की तहरीर पर नामजद आरोपी हैदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जाना मजरे श्रीरामपुर निवासी ओम शिव कोचिंग सेंटर संचालक शुभम यादव के विरुद्ध संबंधित कूरेभार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तहरीर में कहा गया है कि 28 और तीस दिसम्बर को संचालक का फोन आया था और उसी के बाद यह घटना हुई। सीओ ने बताया कि कूरेभार पुलिस गहनता से जांच कर रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण होगा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: होटल में तोड़फोड़ व नकदी लूटने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस

संबंधित समाचार