तोमर ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। तोमर ने बुधवार को पंचशील भवन स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय जाकर कार्यभार ग्रहण किया जहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और मंत्रालय की सचिव पुष्पा सुब्रह्मण्यम् ने उनका स्वागत किया। उन्होंने …

नई दिल्ली। कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। तोमर ने बुधवार को पंचशील भवन स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय जाकर कार्यभार ग्रहण किया जहां खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और मंत्रालय की सचिव पुष्पा सुब्रह्मण्यम् ने उनका स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आज विकास के पथ पर है। मंत्रालय युवाओं को रोजगार प्रदान करने, किसानों का मुनाफा बढ़ाने और उपभोक्ताओं को खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने में अपना भरपूर योगदान दे रहा है। किसानों के मुद्दे पर पिछले सप्ताह शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफा दे देने के बाद तोमर को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया था।

संबंधित समाचार