ओडिशा: जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में एक जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला। पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार देर रात को टांगी वन क्षेत्र में जरीतापुर गांव में हुई। मृतकों की पहचान कृष्ण चंद्र प्रधान (65) और लक्ष्मीधर बेहरा (70) के रूप में की गयी है। स्थानीय लोगों को सोमवार सुबह उनके शव मिले।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लोग फसलों पर नजर रखने के लिए अपने धान के खेतों में गए थे तभी उन्होंने हाथी को फसलों को नष्ट करते हुए देखा। जब उन्होंने हाथी को भगाने का प्रयास किया तो उसने उन्हें कुचल दिया।

गुस्साएं स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजन को उचित मुआवजा देने और उनकी फैसलों की जंगली हाथियों से रक्षा करने की मांग की। सरपंच मधुसूदन पलाई ने कहा कि इलाके के ज्यादातर लोग आजीविका के लिए खेती पर निर्भर हैं और जंगली हाथ आए दिन उनकी फसलों को नष्ट करते हैं। वन अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री के नाम का फैसला

संबंधित समाचार