हिमाचल प्रदेश: सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी के निकट सोमवार की सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से लगभग 35 किलोमीटर दूर करारघाट में हुई, जब पिकअप ट्रक के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले मजदूर मंडी जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों का उपचार इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) में जारी है।

पुलिस ने कहा कि छह मृतकों में से चार की पहचान फरीद, गुलाब, सहबीर और तालिब के रूप में की गई, जबकि दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - ओडिशा: जंगली हाथी ने दो ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला

संबंधित समाचार