कासगंज : शिक्षक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य
कासगंज, अमृत विचार : शहर के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने किराए के मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिक्षक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है।
शहर के मुहल्ला खेरिया निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल सीपी शर्मा के मकान में ललित मिश्रा पुत्र देवेंद्र मिश्रा अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहे थे। रविवार को किसी समय शिक्षक ने चादर से गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार की सुबह लगभग चार बजे जब पत्नी सोकर उठी और पति को फंदे पर लटका देखा तो उसके होश फाक्ता हो गए। वह चीखी चिल्लाई और तो आवाज सुन मकान मालिक व अन्य लोग मौके पर आ गए।
घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ की और शव को फंदो से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शिक्षक की मौत से परिजनों व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य : शिक्षक खुदकुशी कर लेने की जानकारी एसपी सौरभ दीक्षित को दी गई। एसपी ने जिले की फोरेंसिक टीम को मौके पर भेजकर फोटोग्राफ व साक्ष्य एकत्रित करने के निर्देश दिए। टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य औरफोटाग्राफ एकत्रित किए है। जिन्हें सुरक्षित रखा गया है।
वीडियो बनने से मानसिक तनाव में थे शिक्षक : चर्चा थी कि शिक्षक की किसी भी प्रकार की कोई वीडियो बना ली गई थी। जिससे वह मानसिक रूप से तनाव में थे। संभवत: इसी तनाव के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
शहर के मुहल्ला नाथूराम में ललित मिश्रा के नाम के युवक द्वारा खुदकुशी की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी द्वारा बताया गया है कि उसके पति फेसबुक पर कोई वीडियो बनाए जाने से मानसिक रूप से तनाव में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। - अजीत चौहान, सीओ सिटी
ये भी पढ़ें - कासगंज: जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, बांटी मिठाइयां, छोड़े पटाखे
