उन्नाव में आग का गोला बनी छोटा हाथी गाड़ी, चालक ने कूद कर बचाई जान
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में दहेज का समान लेकर जा रहे छोटा हाथी गाड़ी में अचानक आग लग गयी। लखनऊ कानपुर हाईवे पर गाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया। चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बता दें कानपुर निवासी श्याम शंकर गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता की शादी लखनऊ के रमाडा होटल से थी। दहेज का समान छोटा हाथी गाड़ी से कानपुर जा रहा था। इस दौरान सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशा खेड़ा तिराहे पर छोटा हाथी गाड़ी में अचानक आग लग गयी।
चालक मोहित वर्मा ने गाड़ी में आग लगी देखा तो उसके होश उड़ गये। मोहित ने आनन फानन गाड़ी को साइड में रोका और कूदकर अपनी जान बचायी। छोटा हाथी गाड़ी धू धू कर जलती देख आस पास मौजूद ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पेड़ के डाल तोड़कर ही आग बुझाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा
