Cyclone Michaung: चक्रवात 'मिचौंग' आज करेगा लैंडफॉल! कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, 8 लोगों की मौत, स्कूल बंद
Cyclone Machaung: देश के दक्षिणी राज्यों में चक्रवात 'मिचौंग' का कहर जारी है। इस कारण चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को बाढ़ ने तबाही मचा दी जिससे जनजीवन बाधित हो गया। 'मिचौंग' चक्रवात के प्रभाव से चेन्नई में बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हुआ। चक्रवात आज 'गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में राज्य के दक्षिणी तट पर नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब लैंडफॉल की संभावना है।
चक्रवाती तूफान से आठ लोगों की मौत
तमिलनाडु के शहर चेन्नई में चक्रवात के कारण हुई भारी वर्षा से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। यातायात अपडेट पर पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि भारी वर्षा के कारण बाढ़ में डूबने और बिजली का झटका लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और घायल हुए 12 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ राहत-बचाव कार्य में शामिल हैं।
चक्रवाती तूफान मिचौंग तेजी से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। आज यानी 05 दिसंबर की दोपहर तक मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। तमिलनाडु के कई शहरों में मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को ये गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और मंगलवार की सुबह दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है। चक्रवाती तूफान मिचौंग के प्रभाव से बापटला में मध्यम बारिश हो रही और तेज़ हवाएं चल रही हैं।
close to Bapatla during forenoon of 5thDecember as a Severe Cyclonic Storm with a maximum sustained wind speed of 90-100kmph gusting to 110 kmph. pic.twitter.com/0NZqV6Ld8o
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 5, 2023
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
5 दिसंबर के लिए, आईएमडी ने ऑरेंड अलर्ट जारी की और पूर्वानुमान लगाया कि मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजम के पांच जिलों में एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण संभावित भारी वर्षा के मद्देनजर सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 6 दिसंबर 2023 को बंद रहेंगे- कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट का कार्यालय, गजपति।
बारिश रुकने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र खुला
चेन्नई में बारिश रुकने के बाद यहां के हवाई अड्डे का हवाई क्षेत्र (एयरफील्ड एरिया) मंगलवार सुबह नौ बजे से खोल दिया गया और एयरलाइनों और अन्य हितधारकों को विमान के संचालन की योजना बनाने के लिए सूचित कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि बारिश थम गई है और चेन्नई हवाई अड्डा क्षेत्र में जलस्तर कम हो गया है।
उन्होंने कहा कि रनवे या टैक्सीवे पर जलजमाव नहीं है तथा अन्य जगहों से कीचड़ व गंदगी को साफ किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों को निकालने के लिए प्रस्थान यानी विमानों की रवानगी वाली उड़ानों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चेन्नई हवाई अड्डे पर 21 विमान रुके हैं तथा टर्मिनलों के अंदर लगभग 1500 यात्री हैं।
अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे के विभिन्न आउटलेट में पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध है। चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ की वजह से सोमवार को चेन्नई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे यहां के हवाई अड्डे के लिए हवाई सेवाएं बंद कर दी गईं।
ये भी पढ़ें- मौसम विज्ञान विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई, चेन्नई के लिए राहत की खबर
