जयपुर: करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, बदमाश फरार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। राजस्थान में राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार दोपहर को जयपुर में बदमाशों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोगामेड़ी को श्यामनगर थाना क्षेत्र में उनके निवास पर बदमाशों ने चार गोलियां मारी। इसके बाद उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गनमेन सहित चार लोग घायल हो गए। गनमेन सहित दो घायलों को सवाईमान सिंह अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती कराया गया हैं। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजीत सिंह मामड़ोली ने कहा कि इसमें किसी बड़े गिरोह एवं लोगों का हाथ हो सकता हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो करणी सेना प्रदेश में बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। उल्लेखनीय है कि श्री गोगामेड़ी को धमकियां भी मिल रही थी।

ये भी पढ़ें - मेघालय की लाकाडोंग हल्दी को मिली जीआई पहचान 

संबंधित समाचार