बरेली: एसीएफ अभियान के तहत जिले में 90 से अधिक लोग मिले टीबी रोग से ग्रसित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान के तहत जिले में 90 से अधिक लोग टीबी से ग्रसित मिले। मंगलवार को अभियान का समापन हो गया। अफसरों के अनुसार अभियान के तहत जिले में 434 टीमों ने 6 लाख 71030 घरों में दस्तक दी। इस दौरान टीबी के लक्षण वाले मरीजों की जांच की, जिन लोगों में टीबी की पुष्टि हुई है, उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है।

जिला क्षय अधिकारी डॉ. कैलाश चन्द्र जोशी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण बस्ती एवं हाई रिस्क एरिया में टीबी की स्क्रीनिंग 6 लाख 71030 की जनसंख्या में की गई। लक्षण के आधार करीब पांच हजार लोगों की बलगम की जांच हुई है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले भर में टीमें गठित की गई थीं। एक टीम ने रोजाना 50 घरों की स्क्रीनिंग की। बुधवार को विस्तृत रिपोर्ट सीएमओ और शासन को भेजी जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: प्राइवेट बस ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत, परिजनों ने किया हंगामा

 

 

संबंधित समाचार