किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, सभापति ने किया मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य किरोड़ी लाल मीणा का उच्च सदन से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि उन्हें मीणा का छह दिसंबर का एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने उच्च सदन की सदस्यता से त्यागपत्र देने की इच्छा व्यक्त की है। 

धनखड़ ने कहा कि उन्होंने मीणा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मीणा उच्च सदन में राजस्थान से 2018 में निर्वाचित होकर आये थे और उनका कार्यकाल 2024 में पूरा होना था। उल्लेखनीय है कि मीणा ने हाल में संपन्न राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट से विधायक का चुनाव जीता है। 

ये भी पढे़ं- हिमाचल पुलिस के इतिहास में पहली बार ‘बिगुल’ बजाएंगी तीन लेडी कांस्टेबल

 

 

संबंधित समाचार