ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर कर दी पाकिस्तान टीम की बेइज्जती, बाद में मांगनी पड़ी माफी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कैनबरा। प्रसारणकर्ताओं की भूल से पाकिस्तानी टीम के लिए लाइव स्कोर पर नस्लीय शब्द ‘पाकी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया गया जिससे विवाद पैदा हो गया। फॉक्स क्रिकेट ने ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान लाइव स्कोर पर पाकिस्तान टीम के लिए यह शब्द लिख दिया और एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने इसे ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दिया। 

बुधवार को मैच के शुरूआती दिन यह घटना हुई जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी और इसमें सुधार किया। ‘पाकी’ एक अपमानजक नस्लीय शब्द है। यह जन्म या वंश के आधार पर पाकिस्तान या दक्षिण एशियाई व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आस्ट्रेलियाई पत्रकार डैनी सईद की एक्स पर पोस्ट ने इस गलती की ओर ध्यान दिलाया और एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस गलती के लिए माफी मांगी है। 

सईद ने एक्स पर लिखा कि यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्टीकरण है, यह ग्राफिक एक डाटा प्रदाता की स्वचालित फीड थी जिसका इस्तेमाल पहले पाकिस्तान की टीम के लिए नहीं किया गया था। यह निश्चित रूप से खेदजनक है और जैसे ही इस गलती का पता चला, हमने तुरंत ही इसे ठीक कर दिया। ’’ पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने इस मैच में नाबाद 201 रन बनाये जिसके बाद टीम ने नौ विकेट पर 391 रन पर पहली पारी घोषित कर दी। जवाब में आस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री एकादश ने स्टंप तक दो विकेट पर 149 रन बना लिये। 

ये भी पढ़ें : WPL 2024 : डब्ल्यूपीएल नीलामी में चमारी अट्टापट्टू-एनाबेल सदरलैंड और डैनी व्याट के बीच होगी प्रतिस्पर्धा 

संबंधित समाचार