किच्छा: अस्पताल से माल चोरी कर फरार हो रहे आरोपी को चोरी के माल के साथ दबोचा
किच्छा, अमृत विचार। नगर स्थित निजी अस्पताल से माल चोरी कर फरार हो रहे आरोपी को अस्पताल कर्मचारियों ने चोरी के माल के साथ दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपी को चोरी के माल सहित हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में किच्छा बाईपास स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल के कर्मचारी रामनिवास पुत्र मदनलाल ने बताया कि 7 दिसंबर को अस्पताल परिसर से एलमिनियम की 3 खिड़की तथा लोहे का एंगल चुराकर ले जा रहे आरोपी को अन्य कर्मचारियों की मदद से पकड़ लिया गया।
घटना की सूचना पर पुलिसकर्मी पूरन गिरी, उमेद सिंह एवं रेखा आर्य की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रामनिवास की शिकायत पर चोरी के माल सहित पकड़े गए आरोपी पुरानी गल्ला मंडी, साईं मंदिर के निकट, किच्छा निवासी राजकुमार उर्फ राजेंद्र को हिरासत में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
