हल्द्वानी: लावारिस कुत्तों का स्थाई पता बना सेवायोजन कार्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गौरव तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। युवाओं की बेरोजागरी की समस्या दूर करने के लिए सरकार ने जिला सेवायोजन कार्यालय की स्थापना की हुई है लेकिन हल्द्वानी के जिला सेवायोजन कार्यालय में लावारिस कुत्तों ने अपना कब्जा जमा कर रखा हुआ हैं। अमृत विचार की टीम आइटीआई परिसर में स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में पहुंची तो लावारिस कुत्ते आराम फरमाते दिखे तो कुछ कार्यायल के परिसर में चहलकदमी करते नजर आए। 

गुरुवार को कार्यालय के गलियारे में पुराने फर्नीचर व कबाड़ की भरमार दिखी कई विभाग के अन्य अनुभाग में कर्मचारी नदारद भी मिले। सेवायोजन कार्यालय में दोपहर के समय जमा पुराने कागजों को कुत्तों ने अपना बिस्तरा बना रखा था। कागजों पर बड़े आराम से कुत्ते आराम फरमा रहे थे।

यही नहीं कार्यालय के अन्य कक्षों में लावारिस कुत्ते आराम से घूमते नजर आए। पूरे परिसर में इनकी पहुंच थी। कार्यालय की ज्यादातर सीटों से कर्मचारी नदारद थे लेकिन परिसर में कुत्तों की संख्या अच्छी-खासी थी। इधर कार्यालय में अपने काम से जो बेरोजगार युवा पहुंच रहे थे, उनको कर्मचारी तो नहीं मिल रहे थे लेकिन कुत्ते जरूर भौंककर उनका स्वागत कर रह थे। कार्यालय में इस अजब माहौल को देखकर लग रहा था कि जैसे की सेवायोजन कार्यालय को चिंता कर्मचारियों से ज्यादा इन लावारिस कुत्तों को हैं।  

रोजगार मेले से पहले कुत्ते बने चुनौती
हल्द्वानी। आगामी 13 दिसंबर को सेवायोजन कार्यालय की ओर से सुबह 10 बजे से 836 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाना हैं। हैरानी की बात ये है की जिस सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा वर्तमान में कुत्तों को कब्जा बना हुआ हैं। आसपास के लोगों ने इन लावारिस कुत्तों ने कार्यालय को ही अपना घर बना लिया है। युवा जब रोजगार के लिए यहां आएंगे तो उन्हें रोजगार मिले या न मिले लेकिन लावारिस कुत्ते जरूर मिल जाएंगे। 

सेवायोजन कार्यालय में सफाई कर्मी ही नहीं 
हल्द्वानी। सेवायोजन कार्यालय में नियमित सफाई न होने के चलते गलियारे में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पूरा गलियारा ही पुराने फर्नीचर व अन्य कबड़ा से भरा हुआ है। वहीं लंबे समय से झाड़ू न लगने के चलते धूल जमी हुई है। इससे परिसर में गंदगी फैल जाती है। वहीं विभागीय जिम्मेदारों के मुताबिक अभी सफाई कर्मी की नियुक्ति ही नहीं हो पाई है। इस वजह से साफ-सफाई समय पर नहीं हो पाती है। 

कार्यालय में अभी मरम्मत हो रही है, जिसके चलते अव्यवस्था फैली हुई है। रोजगार मेले के आयोजन से पूर्व कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी।

-शंकर बोरा, जिला सेवायोजन अधिकारी, नैनीताल

संबंधित समाचार