लखनऊ विश्वविद्यालय: हॉस्टल में गुंडई, आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा, चीफ प्रॉक्टर ने लिया एक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के हॉस्टल में गुंडई करते हुए एक छात्र पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी छात्र के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी छात्र के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी एक्शन लिया है। आरोपी को जहां हॉस्टल 24 घंटे में खाली करने का आदेश दिया गया है वहीं उसको सस्पेंड भी कर दिया गया है। इसके अलावा जांच चलने के तक पढ़ाई करने से भी मुक्त कर दिया गया है। 

इस संबंध में विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि बीते गुरुवार को शाम चार बजे 4.00 बजे 5.00 बजे के मध्य लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर स्थित महमूदाबाद छात्रावास के कक्ष संख्या-81 में बार-बार जाकर एक अन्तःवासी छात्र को गलत तरीके से गाली देने तथा उसके सिर पर अपने छाथ में पहने कड़ा से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया था। ऐसे में पीड़ित छात्र लहुलूहान हो गया था उसका सिर भी फट गया था। पीड़ित छात्र की ओर से मेडिकल करवाकर हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

आरोपी छात्र से मांगा गया स्पष्टीकरण

प्रॉक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र का नाम हिमांशु सिंह वह बीपीएड की पढ़ाई कर रहा है। छात्र को नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है। इसके अलावा 3 दिनों के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। नहीं तो यह समझा जायेगा कि इन लोगों को अपने बचाव पक्ष में कुछ नहीं कहना है, और तत्पश्चात इनके विरूद्ध अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी ।

ये भी पढ़े:-ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, GBC से पहले आधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

संबंधित समाचार