इराक :अर्बिल प्रांत में इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बगदाद। इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्दिस्तान क्षेत्र में एरबिल प्रांत के सोरन शहर में एक आवासीय इमारत में शुक्रवार रात आग लगने से चौदह लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।

सोरन स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है, “आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी, जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे, और फिर पूरी पांच मंजिला इमारत में फैल गई।” बयान में बताया गया है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। नागरिक सुरक्षा टीमों और अग्निशामकों ने आग बुझा दी है। 

ये भी पढ़ें- चीन ने तीन उपग्रहों के लिए ज़ुके-2 वाहक रॉकेट किया लॉन्च

संबंधित समाचार