रुद्रपुर: फेरी वालों को ठगने वाला पीआरडी जवान सहित तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 8 दिसंबर को सीतापुर यूपी के रहने वाले दो फेरी वालों को दोगुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर दो लाख रुपये से भरा बैग छीनने के आरोपी पीआरडी जवान सहित तीन आरोपियों को एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के सरगना सिपाही और अन्य की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सिपाही व फरार आरोपी गिरोह के साथ मिलकर भोले भाले लोगों को झांसे में फंसाकर पुलिस का रौब दिखाकर ठगी करते थे।

शनिवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि 8 दिसंबर को ग्राम सेखवापुर अंगरासी तालगांव सीतापुर यूपी निवासी इंद्रसेन वर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका दोस्त हंजला एक ही गांव के हैं और फेरी लगाकर गर्म कपड़े बेचने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उसके परिचित दोस्त इटारी तालगांव सीतापुर निवासी जीशान का कॉल आया और उसने बताया कि रुद्रपुर और नैनीताल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में कंबल आदि का कारोबार बेहतर हो सकता है।

इसके अलावा प्रलोभन दिया कि यदि कम पैसा लगाकर दोगुना मुनाफा कमाना है तो रुद्रपुर के रहने वाले दोस्त विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिंटू से मिलना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जब वह रुद्रपुर पहुंचे तो दोस्त ने पहले 500-500 रुपये के दो नोट दिए। जब वह आसानी से बाजार में चल गए तो उन्होंने मोटी रकम लाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। झांसे में आकर जब वह और उसके दो दोस्त अंकित, शिवम दो लाख रुपये लेकर रुद्रपुर पहुंचे तो जीशान ने उन्हें शाम को काशीपुर हाईवे स्थित एक ढाबे पर बुलाया और वहां पर पहले दो दोस्तों से मुलाकात करवाई।

अभी बातचीत चल ही रही थी कि अचानक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार दो युवक आए। जिनमें से एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और दूसरा सादे कपड़ों में था। आते ही दोनों युवकों ने उनकी तलाशी लेनी शुरू कर दी और पुलिस का रौब दिखाते हुए नोटों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते बाकी साथी भी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पता चला कि उनके साथ साथ ठगी और झांसे का खेल खेला गया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले की तहरीर आते ही तत्काल एसओजी और कोतवाली पुलिस का गठन किया गया और सीसीटीवी कैमरों व सुरागरसी के आधार पर टीम ने ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी वीरेंद्र, जीशान अहमद निवासी ग्राम इटारी थाना तालगांव सीतापुर यूपी और छिंदर सिंह निवासी ग्राम धौरा डाम नजीमाबाद किच्छा को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पाया कि वीरेंद्र रुद्रपुर में पीआरडी का जवान है और ठगी गैंग का सरगना बिंदुखेड़ा निवासी सुरेंद्र सिंह हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाने में सिपाही है। ये लोग अपने सरगना दोस्त ढौरा डाम किच्छा निवासी विकास उर्फ लियाकत उर्फ पिंटू के साथ मिलकर गरीब तबके के लोगों को फंसाते हैं और पूरा गैंग मिलकर एक कुटरचित साजिश के तहत वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये बरामद किए हैं। वहीं एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपये इनाम भी घोषित किया है।

संबंधित समाचार