विकसित भारत संकल्प यात्रा में दिखी सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदली तस्वीर, लखनऊ के शिक्षकों ने दी प्रस्तुति

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ: राजधानी के सरकारी विद्यायलों की तस्वीर अब बदल रही है। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को लखनऊ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्याक्रम के दौरान देखने को मिला। महानगर स्थिति पार्क में आयोजित कार्याक्रम के दौरान शहर के अलग-अलग सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों ने स्टाल लगाकर सरकारी शिक्षा व्यवस्था की बदली हुई तस्वीर को पेश किया। इस दौरान बच्चों को मोटा आनाज के प्रति जागरुक करने के लिए बेहतर प्रारूप प्रस्तुत किया। 

f2
लखनऊ महानगर में आयोजित भारत संकल्प यात्रा कार्याक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयों से जुड़ी याेजनाओ को स्टाल लगाकर प्रस्तुत किया गया। -फोटो अमृत विचार


इस दौरान सरकारी विद्यालयों से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए बीईओ मुख्यालय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बीकेटी ब्लाक के एआरपी अनुराग सिंह, अलीगंज प्राथमिक विद्यालय से शिक्षिका पूनम मिश्रा, सिम्मी गुप्ता, बेसिक विद्यालय बसहा से तृप्ति सक्सेना, प्राथमिक विद्यालय मिश्र पुर से शिवांगी गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय अजनहर से प्रीति पाण्डेय, बेसिक विद्यालय इंटौजा से शिवानी श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय चांदगंज से रेखा यादव ने अहम भूमिका निभाई। 

f4
प्राथमिक विद्यालय चांदगंज की शिक्षिका अर्चना शुक्ला की ओर से मोटे आनाज के महात्व को समझाने के लिए अनाज के साथ अनोखा मॉडल तैयार किया गया है। इसमें सभी सात प्रकार के असली आनाज का प्रयोग किया गया है। इस चार्ट से बच्चों को मोटे आनाज के फायदे बताये जाते हैं। - फोटो अमृत विचार
 
अभिभावकों को बताई सरकारी स्कूल की योजनायें

भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान शामिल आये तमाम अभिभावकों को शिक्षकों ने सरकारी स्कूल से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। इसमे आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की बदली हुई तस्वीर, शिक्षा व्यवस्था, बच्चों को मिलने वाले एमडीएम, मिशन प्रेरणा, निशुल्क सुविधाओं के लिए मिलने वाले बजट सहित तमाम योजनाओं से अवगत कराया। 

पीएम मोदी भी जुड़े भारत संकल्प यात्रा से

भारत संकल्प यात्रा कार्याक्रम के दौरान प्रधानमंत्री शनिवार को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े। इस कार्यक्रम में देश भर से हजारों विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थी वर्चुअली शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान देश भर से दो हजार से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) भी जुड़े। इसके बाद लोगों ने राष्ट्रपति का भाषण भी सुना। इस मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, राज्यसभा सदस्य व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा सहित कई बीजेपी के नेता उपस्थिति रहे। 

ये भी पढ़े:- यूपी के शिक्षा मित्रों का होगा समाधान, बेसिक शिक्षा निदेशक ने बुलाई बैठक, 12 माह का बढ़ाकर मानदेय देने की तैयारी

संबंधित समाचार