रामपुर: प्रेमी के घर पांच दिन से बैठी युवती से मारपीट, परिजनों ने घर से फेंका
रामपुर,अमृत विचार: प्रेमी के घर पांच दिन से शादी के लिए बैठी युवती के साथ जमकर मारपीट की गई। रविवार देर शाम दीवार कूदकर आए चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया। युवती के साथ मारपीट का फोटो वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जबकि पुलिस पांच दिन से पूरे घटनाक्रम से बेखबर बनी हुई है। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है। मंगलवार सुबह रामपुर सिविल लाइन क्षेत्र की युवती प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर हंगामा करने लगी थी। युवती को खड़ा देख घर वालों ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा बंद देख युवती दीवार के सहारे घर की छत पर चढ़ गई थी। युवती बोली मेरी शादी कराओ वर्ना कूदकर जान दे दूंगी। युवती को घर में देख प्रेमी और उसके परिजन ताला डालकर भाग लिए थे।
पांच दिन बीतने के बाद भी युवती प्रेमी के घर में बैठी हुई है। रविवार की शाम पांच लोग दीवार कूदकर युवती के पास पहुंच गए। इस दौरान आरोपियों ने युवती से जमकर मारपीट की। युवती के साथ मारपीट के फोटो वायरल हुई तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वायरल फोटो में एक व्यक्ति युवती का गला दबा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने दबोचा, बाद में पढ़ा दिया निकाह
