बरेली: लगातार परीक्षा से विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा तैयारी का समय

22 फरवरी से शुरू हो जाएंगी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं

बरेली: लगातार परीक्षा से विद्यार्थियों को नहीं मिलेगा तैयारी का समय

बरेली, अमृत विचार। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 17 दिन में संपन्न हो जाएगी लेकिन लगातार परीक्षा से विद्याथियों को तैयारी का समय नहीं मिलेगा। कई छात्रों को तो दोनों पालियों में परीक्षा देनी है। इसकी वजह से वह परेशान हैं।

यूपी बोर्ड की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर विज्ञान वर्ग के विभिन्न विषयों की परीक्षा में सात और नौ दिनों का अंतराल है। इससे उन्हें अपने पाठ्यक्रम को दोबारा पढ़ने या रिवीजन के लिए थोड़ा समय जरूरी मिल जाएगा। इसके अलावा अन्य विषय के छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 22 फरवरी से 9 मार्च तक बोर्ड परीक्षा कराने की तिथि घोषित की है।
हाईस्कूल कॉमर्स के छात्रों की परीक्षा पहले ही दिन दोनों पाली में होगी और इंटर कॉमर्स की परीक्षा भी लगातार पड़ रही है।

इंटर में ही संगीत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र और चित्रकला जबकि कंप्यूटर और मनोविज्ञान की परीक्षा भी दोनों पालियों में हैं। मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, भूगोल, इतिहास और समाजशास्त्र की परीक्षा लगातार है। जबकि हाईस्कूल में भी अंग्रेजी, कंप्यूटर, चित्रकला और सामाजिक विज्ञान की परीक्षाओं के बीच कोई अंतराल नहीं दिया गया है। परीक्षाओं के बीच तैयारी के लिए छात्रों को पर्याप्त समय नहीं मिलने से उनकी चिंताएं बढ़ गईं हैं।

परीक्षार्थियों को मिलेगी 30 मिनट की राहत
बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को राहत देने के लिए पहली पाली में 30 मिनट का समय बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सुबह 8 बजे से परीक्षा होती थी। अब सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली 2 से 5:15 बजे तक होगी। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि समय बढ़ाए जाने से छात्रों को बहुत राहत मिलेगी और दूर- दराज से आने वाले छात्रों की परीक्षा भी नहीं छूटेगी।

दोनों पाली में परीक्षा है। फलस्वरूप परीक्षा के दौरान पर्याप्त तैयारी का मौका भी नहीं मिलेगा। -मंगल रतन मौर्य, छात्र

लगातार पेपर को लेकर चिंता तो है ही, अभी कोर्स भी पूरा नहीं हुआ है। परीक्षा के दौरान किस प्रकार तैयारी होगी, इस कारण दिक्कत होगी।- रुचि गंगवार, छात्रा

परीक्षा के दौरान बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा के बीच अंतराल होना चाहिए । कम समय मिलने से विषयों को ठीक से नहीं दोहरा पाएंगे।- ममता देवी, छात्रा

परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है लेकिन परीक्षा के दौरान तैयारी के लिए समय नहीं मिलने से सभी विषयों की तैयारी ठीक से नहीं हो पाएगी।- वेदराम, छात्र

ये भी पढ़ें- बरेली: 300 किमी से ज्यादा यात्रा पर भी बस में सिर्फ एक ड्राइवर, यात्रियों की जान से किया जा रहा खिलवाड़