नैनीताल: बदहाली के आंसू रो रहे नैनीताल नगर पालिका के वार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नगर पालिका ने भले ही पांच साल का कार्यकाल पूरा कर लिया हो मगर इन पांच सालों में शहर के अधिकांश वार्ड आज भी विकास के लिए तरस रहे हैं। शहर के हरीनगर वार्ड की सड़कों में जगह-जगह में गड्ढे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

क्षेत्रीय सभासद रेखा आर्य बताती हैं कि उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़कों की स्थिति सुधारने, नालियों के निर्माण, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर आवाज उठाती रहीं। क्षेत्र में होने वाले कार्यों को कई बार बोर्ड बैठक में मंजूरी भी मिली पर आज तक कार्य नहीं हुए। 

 यही हाल शहर के सूखाताल वार्ड का भी है। सभासद गजाला कमाल का कहना है पालिका की अनदेखी के चलते उनके क्षेत्र में बीते पांच सालों में कोई काम नहीं हुए। पांच साल के कार्यकाल में पालिका ने एक कूड़ेदान और शौचालय नहीं लगवाया। क्षेत्र में काम करवाने की मांग को लेकर कई बार धरने पर भी बैठीं मगर अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ। क्षेत्र में विकास कार्य न होने से अब उन्हें क्षेत्र की जनता के सामने जाने की हिम्मत नहीं हो रही है। गजाला ने पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अल्पसंख्यक महिला हैं और उनके क्षेत्र अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र हैं। जिस वजह से पालिका के उनके क्षेत्र की अनदेखी की है।

इन क्षेत्रों के अलावा राजभवन वार्ड, तल्लीताल बाजार, शेर का डांडा क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि भी पालिका पर उनके क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं। राजभवन वार्ड से सभासद निर्मला चन्द्रा ने बताया कि उनके क्षेत्र में बारात घर, पानी की टंकी समेत कई कार्य होने थे जिनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलता। मगर पालिका के अधिकारियों के कार्य में लेटलतीफी के चलते उनके क्षेत्र का विकास कार्य ठप हो गया।

संबंधित समाचार